पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देकर ग्रामीणों को बांटे मास्क
देवास। कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर ग्राम बरोठा में ग्रामीणों को मप्र शासन द्वारा पुरूस्कृत ग्राम छोटी चुरलाय के युवा किसान धर्मेन्द्रसिंह राजपूत ने मास्क का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। श्री राजपूत ने बताया कि ग्रामीणों को एस आई पतिराम डावरे, नीलम राठौर, प्रधान आरक्षक सूरजसिंह, धर्मेन्द्र नागर, विक्रमसिंह, प्रभुलाल , आरक्षक मनोज, आशीष, युनिस, अनिल पटेल, महिला आरक्षक चेतना, संजीव, मुकेश, जगदीश जागीदार आदि ने मास्क वितरीत किए। एस आई पतिराम डावरे ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस बीमारी को अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, उनको लगता है कि जिसको होना है वह होगा, लेकिन सब यही समझें तो देश कैसे चलेगा। देश में करोना के मरीजों की संख्या दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। लापरवाह लोगों को कोरोना होने के बहुत ज्यादा चांसेस है। जब महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से नहीं बच सके तो हम लोग क्या चीज है। इसलिए सतर्क रहे और नियमों का पालन कर खुद बचे। उक्त जानकारी लाखनसिंह राजपूत ने दी।