पुलिस चौकी बिजवाड थाना कांटाफोड़ द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो लोगों को पकड़ा ।

0
182

पुलिस चौकी बिजवाड थाना कांटाफोड़ दुवारा अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो लोगों को पकड़ा ।

देवास/सतवास

दिनांक 13 /3/2021 को मुखबिर से सूचना मिली की रेंज ऑफिस पानी गांव के सामने जो व्यक्ति नेमावर तरफ जाने वाली बस का इंतजार कर रहे है , जिनके पास 15-15 लीटर की 4 केन है। जिसमें अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब है। सूचना पर कार्यवाही करते हुवे। पानीगांव रेंज आफिस के सामने से आरोपी गणेश पिता भादिया बारेला उम्र 30 साल निवासी ग्राम आमला पानी थाना गोपालपुर जिला सीहोर व नसरसिंह पिता कालसिंह बारेला उम्र 32 साल निवासी बसंतपुर टांडी थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर के कब्जे से कुल 4 केन 15- 15 लीटर की जिसमें अवैध हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची महुवा की शराब पाई गई । आरोपी गणों को गिरफ्तार कर । दिनांक 14.03.2021 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी कन्नौद के समक्ष पेश किया गया , जहा से आरोपी गणों को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिजवाड उनी राहुल रावत, सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव, आरक्षक बालकृष्ण छापे, सेनिक गुलाब पटेल, सेनिक विष्णु सोनी, सेनिक घनशयाम तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here