पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपिपलिया पुलिस द्वारा 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया ।

0
265

पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपिपलिया पुलिस द्वारा 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया ।

देवास/नेवरी

देवास नेवरी प्रदेश एवं जिले में चलाए जा रहे सट्टे जुएं के विरुद्ध अभियान के तहत आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक देवास श्री शिवदयाल सिंह के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बागली श्री राकेश व्यास के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी हाटपिपलिया निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती के कुशल नेतृत्व में  उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपिपलिया द्वारा विष्णु पाटीदार के खेत ग्राम पुलावर पर संचालित जुआ अड्डे पर दबिश देकर 7 जुआरियों अजय बागवान, कमल मंडलोई, राजकुमार जयसवाल, आशीष ठाकुर,कैलाश पाटीदार, महेश ठाकुर,विष्णु पाटीदार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद 16600 रुपए व ताश पत्ते तथा 7 मोबाइल फोन जप्त किया गया है जिसके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्रवाई में पुलिस चौकी नेवरी के आरक्षक दिलीप मासरे आरक्षक रमन मिश्रा आरक्षक भरत चरपोटा सैनिक बॉबी सिंह व सैनिक सागर सिंह का विशेष योगदान रहा पूरी टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा नगद पुरस्कार दिए जाने घोषणा की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here