पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बरोठा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गश्ती के दौरान अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 सीबी 4211 में शराब ले जाने की सूचना मुखबिर से मिली सूचना अनुसार बरोठा थाना एसआई पतिराम डाबरे एवं पुलिस आरक्षक शंभू सिंह गोवर्धन सिंह कमल कुशवाहा युसूफ खान के द्वारा जब अल्टो कार को पकड़ा गया तो आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस के द्वारा गाड़ी पटाडी रोड नबीपुर से जप्त कर थाने लाया गया गाड़ी में 13 पेटी अंग्रेजी शराब एमडी रम कुल 114. 12 लीटर कीमत ₹81632 हैं जो कि जप्त कर अपराध क्रमांक 517/ 19 धारा 34 2 आबकारी एक्ट के तहत केस को जांच में लिया गया