पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह के दिए गए आदेश के बाद भी ग्रामीण अंचल में फल-फूल रहा सट्टे व दारू का कारोबार देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
274

पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह के दिए गए आदेश के बाद भी ग्रामीण अंचल में फल-फूल रहा सट्टे व दारू का कारोबार

बरोठा/ नेवरी

देवास जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने देवास जिले का पदभार ग्रहण करने के पश्चात बैठक के दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कहा था कि कहीं पर भी अवैध धंधा संचालित नहीं होना चाहिए उसके बावजूद भी ग्रामीण अंचल में दारू व सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि सत्तापक्ष पार्टी के नेता और पुलिस विभाग का मिलाजुला मामला है जिनकी शह पर अवैध कारोबारी अपना गोरखधंधा अब भी संचालित कर रहे हैं कुछ दिनों पूर्व पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग के आला अधिकारियों सहित पूरे पुलिस महकमे की बैठक ली थी जिसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में कहीं भी अवैध कारोबार होता नजर आएगा तो उसके लिए थाना प्रभारी जिम्मेदार रहेंगे उसके बावजूद भी बरोठा व नेवरी में सट्टे व दारू का कारोबार फल-फूल रहा है फिर भी थाना प्रभारियों का इस ओर ध्यान नहीं है कुछ दिन पूर्व पुलिस विभाग द्वारा गुंडा पकड़ो अभियान चलाया गया था उसमें भी पुलिस विभाग कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि पुलिस विभाग व नेताओं की मिलीभगत से छोटे-मोटे गुंडों पर कार्यवाही कर इतिश्री कर ली गई एवं बड़े अवैध कारोबारी एवं नामी गुंडों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई गौरतलब है कि पिछली कमलनाथ सरकार ने अवैध धंधा करने वालों पर पूरे प्रदेश में बड़ी कार्यवाही की थी नतीजन कई अवैध भूमाफिया तक चपेट में आए थे जिसके चलते जिला ही नहीं वरन शहर व ग्रामीण अंचल में भी जिला प्रशासनिक अमले ने अवैध धंधों को बंद कर दिए थे उसके बाद पुनः भाजपा की सरकार बनी तो मानो अवैध कारोबारियों को फिर से पंख लग गए और अवैध कारोबार फलने फूलने लगे हैं वर्तमान में जुआ सट्टे का कारोबार भाजपा नेताओं की शह पर संचालित हो रहा है वही सूत्र बताते हैं कि नेवरी चौकी प्रभारी के जानकारी में होने के बावजूद भी बरोठा फाटे पर टंकी के पास नेवरी बस स्टैंड नदी के पास व बरोठा में गड़ी चौक पर सट्टा संचालित किया जा रहा है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस विभाग व सत्ता पक्ष के भाजपा नेताओं की मिलीभगत से अवैध कारोबार करने वाले फल फूल रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here