पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिले में *“ऑपरेशन हवालात”* की शुरूआत की गई है ।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 08.11.2024 को जिला पुलिस नें कुल 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
1.थाना कोतवाली द्वारा अपराध क्रमांक 287/2018 धारा 138 NIA में 01 वर्ष से फरार बदमाश समीर पिता रफीक नागौरी उम्र 36 निवासी उज्जैन रोड़ पेट्रोल पम्प चौराहा देवास को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
2.थाना कोतवाली द्वारा अपराध क्रमांक 910/2023 धारा 327,294,506,34 भादवि में 01 वर्ष से फरार बदमाश स्वयं पुजारी उर्फ विशु पुजारी पिता अमित नाथ पुजारी उम्र 20 साल निवासी 37 विक्रम मार्ग देवास को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
*उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस द्वारा इस वर्ष 2024 में हवालात में कुल ईनाम एवं बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।