पुंजापूरा मे सरकारी जमीन पर बने बवैध भवन को प्रशासन ने ढहाया

0
308

पुंजापूरा मे सरकारी जमीन पर बने बवैध भवन को प्रशासन ने ढहाया
सोसायटी की जमीन का पंचायत से फर्जी प्रमाण पत्र लेकर बनाया था अवैध भवन

देवाव/पुंजापुरा। पुंजापुरा मे आदिम जाति सेवा संस्था की जमीन पर बने अवैध भवन को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से ढहाया। नगर के कांटाफोड रोड से लगी संस्था की बेश कीमती जमीन का पंचायत से फर्जी प्रमाण पत्र यशवंत पिता जमनालाल मुलेवा ने बनवाया व पुंजापुरा सरपंच पति आशाराम सिंगाड ने उस जमीन पर लगभग बीस फिट लम्बा व बारह फिट चौडा भवन आर सी सी का बनाया उसे लगभग साढे चार लाख मे नगर के बडे व्यापारी धनराज पिता हेमराज हनवाल को बेचा ।
जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने कलेक्टर एस डी एम व बागली विधायक को करी थी । जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए उस अवैध भवन को शुक्रवार को दल बल के साथ ढहाया जिससे ग्रामीणो मे खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणो की मांग है इस अवैध भवन की और भी बडी बारीकी से जांच होनी चाहिए, जिसने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया व जिसने बनाया उसके खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्यवाही हो तथा जिसने सरकारी जमीन पर बने अवैध भवन को जानबुझ कर ओने पोने दाम पर खरीदा उसके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहीए।
पुंजापूरा मे सरकारी जमीन व सरकारी भवनो पर अवैध अतिक्रमण करने की होड लगी है। दबंगो ने पुंजापुरा नगर की लगभग चालीस प्रतिशत सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण कर पंचायत से फर्जी प्रमाण पत्र लेकर निर्माण किया व उस भूमी व भवन को बेचने का कारोबार बडे पेमाने पर चल रहा इन्हें कोई रोकने वाला नही है। अगर इन दबंगो के खिलाफ किसी ने आवाज उठाई तो ये गुंडे उस व्यक्ती को डराने धमकाने का काम करते जिस कारण पुंजापूरा की सरकारी भूमी भवन पर अवैध अतिक्रमण कर उसे बेचने का खुला गोरख धंधा चल रहा। पुंजापूरा वन विभाग कार्यालय के आसपास दंबगो ने पहले जमीनो पर अवैध अतिक्रमण किया फिर पंचायत से फर्जी प्रमाण पत्र लिया उसके बाद तीन तीन मंजील के भवन बना लिये । स्थानिय प्रशासन इन दादा पहलवानो के आगे नतमस्तक होकर मुख दर्शक बना रहा। पुंजापूरा पंचायत मे लोगो ने जिन्हे नगर व सरकारी भूमी भवन की रक्षा व सुरक्षा के लिए बैठाया वो रक्षक ही भक्षक बन गए आदिम जाति सेवा संस्था के गोडाउन के आसपास भी दबंगो ने अवैध अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर पंचायत से वहा भी फर्जी पमाण पत्र बनवाकर भवनो को बेच दिया। ग्रामीणो की जिला प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक से विशेष मांग है नगर मे पिछाले दस बर्षो के कार्यकाल मे ग्राम पंचायत ने जितने भी प्रमाण पत्र मकान प्लाट के दिए उनकी बडी ही बारीकी से जांच की जाए तो पुंजापूरा पंचायत का बडा भूमी भवन फर्जी प्रमाण पत्र घोटाला सामने आ सकता है पुंजापूरा मे यहा निवासरत दादा पहलवान कानून संविधान व प्रशासन को नही मानते जिस कारण पुंजापूरा मे अवैध अतिक्रमण, अवैध कारोबार, अवैध शराब का गोरख धंधा यहा संचालित हो रहा है। आम आदमी साधारण जीवन जीने वाला परिवार भय व खोफ के वातावरण मे जीवन यापन करने पर मजबुर है। पुंजापूरा नगर मे भय मुक्त वातावरण बनाने की आवश्क्ता है, यहा बाहरी लोगो की बहुत दादागिरी चलती है जिससे स्थानिय लोगो मे आए दिन भय का वातावरण बना रहता है पुंजापूरा मे कोई भी बाहरी गुंडे आकर किसी भी स्थानिय परिवार को डरा धमका कर उनमे भय का वातावरण बनाते है ताकि अवैध कब्जे अवैध कारोबार के खिलाफ कोई स्थानिय व्यक्ति आवाज न उठाए यही विशेषता और यही दुर्भाग्य है पुंजापूरा पंचायत का। अवैध अतिक्रमण टूटने पर आम जनता मे खुशी का माहौल है । क्षेत्रीय विधायक पहाडसिह कन्नोजे का विशेष योगदान रहा जिन्होने नगर के अवैध अतिक्रमण की आवाज को उठाया जिसका परीणाम आम जन को दिख रहा। नगर के ग्रामीणो का कहना जो सरकारी आठ भवन अलग अलग विभाग के सरकार ने आमजनता की सुवीधा के लिए बनवाए उन भवनो पर नगर के दबंगो का कब्जा है उनको भी दादा पहलवानो से मुक्त कराए ताकि आम जनता व स्थानीय प्रशासन के काम आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here