पुंजापुरा में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन हुआ”

0
173

“पुंजापुरा में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन हुआ”

आदिवासी बाहुल्य सीतावन क्षैत्र की अग्रणी शैक्षणिक संस्थान 'ज्ञान प्रकाश शिक्षण समिति' सोबल्यापुरा द्वारा ग्राम पुंजापुरा में संचालित स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल को भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एस.आर. सोलंकी (अनुविभागीय अधिकारी बागली), विशेष अतिथि प्रोफेसर डॉ. समीरा नईम,  ( जिला समन्वयक राज्य आनंद संस्थान म.प्र.), श्री वैभव जी नागोरी (डायरेक्टर एवीएम इन्फोटेक इंडिया प्रा.लि.), श्री ए. एस. मालवीय (विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी), श्री चंद्रशेखर जी बरेठ (संकुल प्राचार्य)श्री भारत सिंह सांगोड़( शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा), श्री मुकेश जाट (शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक) के कर कमलो द्वारा किया गया।
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोलंकी साहब ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत नीति आयोग के माध्यम से की है उससे आने वाले भारत के भविष्य बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा एवं विद्यार्थियों में नई-नई विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न होगी। टेक्निकल विषय में बच्चे नए-नए प्रयोग करके देश का नाम रोशन करेंगें। विशेष अतिथि डॉ.समीर नईम ने कहा बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेम और ईमानदारी के रास्ते पर चलना अति आवश्यक है। श्री नागौरी ने अटल टिंकरिंग लैब के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुंजापुरा में ATL लेब का जो विद्यालय द्वारा निर्माण किया गया   यह सामग्री, गुणवत्ता, फर्नीचर, सुंदरता , प्रशिक्षण की दृष्टि हर क्षैत्र में देवास जिले की प्रथम ATL लेब है।  नागौरी ने नीति आयोग के उद्देश्यों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेष अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए 10 प्रकार के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया एवं उससे संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों से पूछी। एवीएम ट्रेनर चंद्रशेखर  कुशवाह ने बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के दौरान स्कूल की छात्राओं ने मधुर स्वागत व शुभारंभ गीत प्रस्तुत किया। संस्था के संचालक नंदलाल परिहार, सह संचालक लक्ष्मण सिंह परिहार, ओम प्रकाश पटेल, प्राचार्य परशराम पंवार,नितिन चोयल, इंदरसिंह सोलंकी, कुंदन सोलंकी, विकास काग,मुकेश लछेटा, विजय देवड़ा नारायण सिंह डोडवे आदि ने अतिथियों का पुष्प माला द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतगुरु काग व पवन परिहार ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नई दुनिया के संवाददाता श्री बाबु हनवाल,श्री मोहन परिहार, नरेंद्र सिंह गेहलोत, जन शिक्षक राजेंद्र पंवार, नारायण सिंह अकलेचा,नत्थू सिंह गहलोत, महेंद्र परिहार, बसंत जी काग, लाल सिंह गोयल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here