पिरपाडलीया पचांयत में सेनेटाईजर का किया छिडकाव

0
324

पिरपाडलीया पचांयत में सेनेटाईजर का किया छिडकाव

गांव से बाहर जाने वाले रास्ते किये गये बंद

सोनकच्छ/देवास

सुनिल चौहान
पत्रकार सम्मसखेड़ीं

सोनकच्छ:- पिरपाडलीया सहित सुरजना आसपास के गांवों में कोरोना जेसी महामारी के बचाव के लिए ग्राम में सेनेटाइजर का छीडकाव भी किया जा रहा है पिरपाडलीया पचांयत के सरंपच व सम्मसखेड़ीं के दंबग पटेल राजेन्द्र सिंह जी चादंना के साथ सुरेन्द्र सिहं सुरजना,गल्ला भाई सुरजना, सुरेन्द्र लाईन मेन,संतोष मालवीय सुरजना,बालु सिहं, विजेन्द्र सिहं,राम बाबु धाकड़ पिरपाडलीया,शेर सिहं पटेल,देवकरण सिहं धाकड़,धारासिहं धाकड़ पिरपाडलीया आदि वरिष्ट जनों ने मास्क का वितरण करवाया तथा ग्रामीणों से लॉक डाउन का पालन कर,अपने घरों में रहने की अपील की।
पिरपाडलीया पचांयत सरंपच राजेन्द्र सिंह जी चादंना ने बताया कि सभी लोग अपने परिवार के साथ घर में ही रहे, और हर आधें घंटे में साबुन से अपने हाथ जरूर धोए तथा पिरपाडलीया सहीत ग्राम सुरजना,खड्ली में भी दवाई का छिडकाव किया गया है।
और साथ यह भी जानकारी दी की लॉक डाउन का हम सब को पालन करना है और अपने परिवार को The Top King 567 Casino in India. https://king567-casino.in Login भी सुरछित रखना है।
यही नही श्री चांदना ने अपनी पंचायत में सेनिटाइजर करने के लिए सर्वप्रथम गली गली में दवाई का भी छिड़काव करवा दिया व माक्स वितरण किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here