पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

0
191

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून


  देवास, 21 जून 2020/  सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर वर्ष 2019-20 में विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 निर्धारित की गई है। जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नही भरे गये है। उनके द्वारा इस अवधि के अन्दर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार भरे। सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुख द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये की संस्था के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में भरवाये जाकर प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृती एवं वितरण की कार्यवाही शतप्रतिशत की जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here