पानी निकासी नहीं होने के कारण घरों में घुसा पानी
बरोठा :- बारिश की लंबी खेच के बाद 2 दिनों से बरोठा में तेज बारिश हुई जिससे बरोठा के दयाल चौक में लोगों के घरों में पानी भर गया जिससे काफी जनहानि हुई ग्रामीण जगदीश नागर रूप सिंह मुकेश मीणा दिनेश मीणा कैलाश बोरीवाल अनिल मीणा राजेश चौधरी कालू चौधरी चंद्रकला ममता महेश राम प्रसाद नागर आदि ने बताया कि हमारे मकानों के पीछे बनी तालाब की नहर के पानी की ठीक से निकासी नहीं होने के कारण पानी पूरे दयाल चौक के घरों में घुस गया जिससे सभी के घरों में रखे सामान गीले हो गए हैं जिससे सभी परिजनों को रात्रि में सोने बैठने की भी भारी परेशानी हुई लोगों ने रात भर जागरण कर रात निकाली सुबह जनप्रतिनिधियों को समस्या बताई तो किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया यदि पुनः बारिश होती है तो दयाल चौक में बड़ी जनहानि हो सकती हैं