पाकिस्‍तानी F-16 पर अमेरिकी दावे को निर्मला सीतारमण ने झुठलाया, कांग्रेस को भी कहा ‘भजन मंडली’

0
487

नई दिल्‍ली : अमेरिकी पत्रिका द्वारा पाकिस्‍तान के सभी एफ-16 लड़ाकू विमानों को सुरक्षित बताए जाने को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है. सीतारमण ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान का एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने का सबूत भी दिया है. उसने एफ-16 का इलेक्‍ट्रानिक सिग्‍नेचर के साथ इसका सबूत दिया था. अब जिसने भी इसके बारे में ऐसा लिखा है, वो आधारहीन है और सूत्रों के हवाले से है. रक्षा मंत्री ने सवाल किया कि अगर एफ-16 गिराया न गया होता तो सिर्फ एफ-16 में ही इस्‍तेमाल होने वाली एएम-आरएएएम मिसाइल का हिस्‍सा भारत में क्‍यों मिला था?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here