पाकिस्तान में आए 5.8 की तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही मची हुई है
खबरों के मुताबिक इस दौरान लगभग 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का पता चलते ही लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए।
पीओके के मीरपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित जाटलान में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से वहां की सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारे आ गई हैं। जहां-तहां गाड़ियां पलटी हुई दिख रही है।
कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
यही नहीं बड़ी संख्या में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। झेलम नदी पर बने मंगला डैम से निकलने वाली नहर को नुकसान हुआ है। नहर पर बना एक पुल भी टूटा है और आसपास के गांवों में अब नहर का पानी भरने का भी खतरा है।
एक चश्मदीद ने बताया कि भूकंप की वजह से लोग इमारतों से बाहर निकल आए। दशहत का माहौल था। कई लोग घायल हो गए है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।