पहली ही बारिश में भरा पानी बीमारी फैलने का डर ग्रा पंचायत बे खबर ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
221

पहली ही बारिश में भरा पानी बीमारी फैलने का डर ग्रा पंचायत बे खबर
ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान

देवास/बरोठा

ग्राम पंचायत भाट खेड़ी के ग्राम भाट खेड़ी में अधूरा छोड़ा सीसी रोड अधूरा छोड़ने से पूरे मार्ग मै गंदा पानी एकत्रित हो रहा है जिससे यहां से पैदल राहगीर भी नहीं गुजर सकते वहीं आमजन इस समस्या से नियमित परेशान हों रहे है गंदे पानी की निकासी भी नहीं हो रही हैं तो इस गंदे पानी के फेलावाडे में मच्छरों का जमावड़ा हो रहा है और इधर क्षेत्र में कोरोना ने भी दस्तक दे दी है एवम् निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों के सामने ही इकट्ठा हो रहा है जिससे गंभीर रोग की आशंका है और इधर ग्राम पंचायत के सरपंच एवम् सचिव का इस और कोई ध्यान नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here