पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवाई पिलाई गई
देवास/चिडावद
अधिकतम बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
चिड़ावद /निप्र/रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को दवाई पिलाई गई। शेष रहे बच्चों को टीम द्वारा घर-घर जाकर सोमवार मंगलवार को दवा पिलाई जाएगी। इस अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर टोंक कला पोलियो बूथ पर स्वास्थ समिति अध्यक्ष और महिला बाल विकास विभाग अध्यक्ष श्री गौतम सिंह राजपूत ने प्रथम बच्चे को दवा पिलाकर कार्य का शुभारंभ करवाया।
चिडावद पत्रकार शिवजी राम पटेल व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संयोजक नन्नू पटेल ने प्रथम बच्चे को दवा पिलाकर शुभारंभ करवाया। रतनखेडी व टोककला में पोलियो बूथ पर कृष्णमूर्ति शिवहरे वह शशि कला खींची ने बच्चों को दवा पिलाकर कार्य प्रारंभ करवाया। जस्मिया में सरपंच किशोर व सी एच ओ सुधा तिवारी ने कार्य प्रारंभ करवाया। बीएमओ डॉ राजेश चौधरी ने पोलियो बूथों का निरीक्षण कर बताया कि इस अभियान में 15840 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 120 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। जिसमें रविवार के दिन अधिकतम बच्चों ने बूथ पर दवाई पी। शेष बच्चों को सोमवार मंगलवार के दिन टीम द्वारा घर घर जाकर दवाई पिलवाने का कार्य जारी रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिड़ावद, टोंक कला, रतन खेड़ी ,रंधन खेड़ी , कलमा, पिपल्या सड़क , बरखेड़ा, आलरी धतूरिया, पाडल्या, भैरवाखेडी,रणायलगाडरी, नानू खेड़ी, बनारसी, दोन्ता, दखनीपुर आदि गांवो में हजारों बच्चों ने दो बूंद जिंदगी की ली। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में धर्मेंद्र सोलंकी, देवी सिंह पवार, संजय बगाना सहित विभाग के कर्मचारियों , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।