परिवार ने मनाई श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती, गाँवों के वृद्धों को कराया भोजन
काँटाफोड़ क्षेत्र के गाँवों समेत प्रदेश के 254 गाँवों में एक साथ हुआ आयोजन
काँटाफोड़ | 15 मार्च
स्वामी विवेकानंद के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र में दूरस्थ गरीब आदिवासी गाँवों में कार्य कर रहे एनजीओ ‘परिवार एजुकेशन सोसाइटी’ द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। ठाकुर परमहंस जी के जन्म के 185 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था द्वारा संचालित ‘श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर’ पर गाँव के वृद्ध लोगों आमंत्रित कर उनका कुमकुम-चावल के साथ स्वागत किया गया। सेवा कुटीर पर पढ़ रहे बच्चों के साथ-साथ उन्हें भी श्री रामकृष्ण परमहंस के जीवन के बारे में तथा देश के लिए उनके योगदान के बारे में बताया गया। बच्चों तथा उपस्थित वृद्धजनों ने गीत-भजन गाए जिसके पश्चात संस्था द्वारा उन्हें निशुल्क भोजन कराया गया। सेवा कुटीर पर आने वाले बच्चों ने भी विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्रकारी, गायन, प्रश्नोत्तरी इत्यादि के माध्यम से ठाकुर जी को याद किया। जानकारी देते हुए संस्था के पदाधिकारी आकाश जायसवाल ने बताया कि काँटाफोड़ क्षेत्र में स्थित गाँवों जैसे भायली, जबलपुर, सिंग्लादेह, केवटियापानी, मानसिंहपुरा, उमर समेत प्रदेश के 254 गाँवों में एक साथ श्रीरामकृष्ण जी की जयंती मनाई गई तथा हजारों वृद्ध लोगों को भोजन कराया गया।
उल्लेखनीय है कि आईआईटी-आईआईएम से शिक्षित विनायक लोहानी द्वारा ‘परिवार एजुकेशन सोसाइटी’ की स्थापना की गई थी। यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो मध्यप्रदेश के 254 वंचित गाँवों के 25 हजार से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा तथा दोनों समय का सम्पूर्ण आहार प्रदान करता है तथा ग्रामीणों के जीवन-स्तर को बढ़ाने में सहयोग करता है।