पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर जी जन्मशती के अंतर्गत लोक कला प्रशिक्षण कार्यशाला तथा लोक कला चित्रांकन का कार्य संपन्न

0
962

पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर जी जन्मशती के अंतर्गत लोक कला प्रशिक्षण कार्यशाला तथा लोक कला चित्रांकन का कार्य देवास संस्कार भारती द्वारा आज से विद्यालयों में दीवारों पर लोककला का चित्रांकन कर दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी सभी वर्ग के उपस्थित रहे जिन्होंने उत्सुकता व आनंद पूर्ण वातावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चित्रांकन किया संस्कार भारती परिवार से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा प्रशिक्षक प्रशिक्षणार्थी सहभागिता के साथ उपस्थित रहे इनमें प्रांत मंत्री संगठन प्रकाश पवार ,कोषाध्यक्ष देवास संस्कार भारती श्री माधवानंद दुबे ,मंत्री संगठन श्री जितेंद्र त्रिवेदी ,महामंत्री श्री उमेश जोशी तथा प्रांत चित्रकला सुविधा प्रमुख कुमारी कविता सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here