पथ संचलन निकला बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
301

पथ संचलन निकला

बरोठा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पथ संचलन स्थानिय दशहरा मैदान साईं मंदिर से शुरू किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः दशहरा मैदान पर अल्पाहार कर समापन किया गया पथ संचलन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक फुल पैंट और सफेद शर्ट सहित पुरण गणवेश पहनकर हाथों में दण्ड लिए कदमताल कर रहे थे इन सब के सर पर काली टोपी स्वयंसेवकों को कुछ अलग ही पहचान दे रही थी राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति की रक्षा का संकल्प लेकर मुख्य मार्गो से स्वयंसेवक जिधर भी निकल गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों को सम्मान की दृष्टि से देखा गया एवं जगह-जगह पर नगर के मुख्य चौराहों पर पुष्प वर्षा एवं बधन द्वार लगाकर स्वयंसेवक का स्वागत किया गया वही ग्राम पंचायत बरोठा , स्वर्गीय रमेश पहलवान की स्मृति में अर्जुन पहलवान द्वारा गणेश चौक पर एवं सुनील कुमार प्रजापति द्वारा कन्या शाला चौराहा पर आर्यन ग्रुप नागर चौक के सदस्य अमरदीप नागर एवं सभी सदस्यों द्वारा गोपीकृष्ण धाकड़ द्वारा नेवरी रोड पर संस्था संकल्प द्वारा गल दरवाजा चंपा चौक पर धाकड़ युवा मोर्चा द्वारा झंडा चौक आदि स्थानों पर ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई संचलन का समापन स्थानीय दशहरा मैदान पर प्रार्थना एवं स्वयंसेवकों को सवल्पाहार के बाद किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here