पटाडी की आगनवाड़ी भवन का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लीक के माध्यम से किया
देवास/बरोठा
बरोठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने देवास जिले के पांच आंगनवाड़ी भवनों का वर्चुअल उद्घाटन गुरुवार को किया गया। जिसमे समीप गांव पटाडी में बनी नवीन आगनवाड़ी भवन का वर्चुअल उद्घाटन लोकार्पण भी सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया । पटाडी में आंगनवाड़ी भवन पर लोकार्पण कार्यक्रम परियोजना अधिकारी देवास ग्रामीण शोभा चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि राजेश चौधरी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरण किए गए व आंगनवाड़ी परिसर में पोधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सचिव धर्मेंद्रसिंह ठाकुर,पर्यवेक्षक डबलचौकी शैलेश तोमर, पर्यवेक्षक राजोदा रंजीता पवार, इंदरसिंह जाधव किशनगढ़, मुकेश चौधरी, लोकेश चौधरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा शर्मा, सहायिका ताराबाई सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।