न्यूज ब्रेकिंग फिर हुआ पत्रकार पर जान लेवा हमला आखिर कब तक होते रहेंगे पत्रकारों पर हमले

0
743

फिर हुआ पत्रकार पर जान लेवा हमला

आखिर कब तक होते रहेंगे पत्रकारों पर हमले

ताजा मामला देवास जिले की कन्नौद

तहसील का सामने आया है

गम्भीर हुवे घायल पत्रकार को राजी नामे के लिये पुलिस बना रही दबाव

कन्नौद थाना प्रभारी की ताना शाही

आई सामने पुलिस की छबि कर रहे

धूमिल घायल को मिल रही जान से

मारने की धमकी

जहा एक तरफ खाखी वर्दी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं , पूलिस इस भीषण दौर मे भी अपने और अपने परिवार कि परवाह किये बगैर सभी की रक्षा के लिए जगह जगह तैनात हैं , और लॉक डाउन में भूखे मजदूर परिवारों को भोजन करा रही है वहीँ देवास के कन्नोद में खाखी वर्दी का मानवता को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया। दरअसल कन्नौद जिले में प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे पंप संचालक मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी पेट्रोल की कालाबाजारी कर पेट्रोल बेच रहे हैं जिस पर कई बार हमारे संवाददाता चंचल भारतीय द्वारा आवाज उठाई गई और सम्बंधित पंप संचालक को दंड भी मिला लेकिन इस लॉक डाउन के दौरान भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी के सेल्समैन की मौजूदगी में उनके पंप परिसर में नाप से महंगे दामों में प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर महंगे दामों में ब्लैक पेट्रोल बेचने की शिकायतें आ रही थी। देवास कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास के द्वारा कोरोना वायरस महामारी संक्रमित बीमारी के चलते लॉक डाउन कर्फ्यू होने के बाद दिनांक 28 मार्च 2020 को पेट्रोल पंप चालू रहने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का दिया गया था,लेकिन पंप संचालक प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा कर नियम के विरुद्ध पेट्रोल बेचता हुआ पाया गया जिसका वीडियो प्रमाण कर रहा है कि वीडियो में पंप के कर्मचारी अपना नाम भी नहीं बता रहे थे और विरोधाभास बात करने लगे! बता दे भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड मैसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी कन्नौद जिला देवास मध्य प्रदेश की प्रशासन के विरुद्ध गतिविधियां उजागर की गई थी जिसको लेकर पंप संचालक के विरुद्ध न्यायालय जिला कलेक्टर देवास के द्वारा बहुत बड़ी कार्रवाई की गई थी, यह पंप अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय कन्नौद के सामने हैं ,जिसके बावजूद दबंग और प्रभावशाली होने के कारण अपने प्रभाव से प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर शासन के नियमों और निर्देशों के विरुद्ध गतिविधि करने की मानसिकता रखता है। और कई बार कार्यवाही करने पर भी यहाँ के कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में जब पूर्व में भी इस पेट्रोल पम्प की शिकायत पत्रकार चंचल भारती के दुवारा की गई है जिस पर इस पम्प संचालक पर दंड भी हुआ था उसी को लेकल कल फिर विवाद हुआ जिसमे पत्रकार और एक पुलिस का जवान भी घायल हुआ है , इसके बावजूद भी पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया जबकि 307 का मुकदमा दर्ज किया जाना था , लेकिन टीआई ने पेट्रोल पंप वालों का पक्ष रखते हुए दोनों ही मामलों पर कार्यवाही करना उचित नहीं समझा , वहीँ गंभीर रूप से घायल पत्रकार पर ही टीआई ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है , जिससे साफ़ जाहिर होता है की टीआई पैसे लेकर पेट्रोल पंप पर कार्यवाही नहीं कर रहा है। जहाँ हमारे देश में पुलिस आम जनता की रक्षा करती है वही पुलिस का ये मानवता को शर्मसार करने वाला मामला बेहद निंदनीय है , जहाँ ऐसे समय में पुलिस, पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर बाजार में चल रही कालाबाजारी को रोकने के लिए पुरजोर कोशिस कर रहे हैं वहीँ कुछ ऐसे पुलिस वाले अपनी वर्दी को चंद पैसों के लिए दांव में लगाने के बारे में जरा भी नहीं सोचते है,ऐसे में आम जनता यदि मदद की अपेक्षा करे तो किससे करे , ऐसे में प्रशासन को चाहिए की वे इन लालची लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे ताकि ऐसे बाकी लोगों को भी सीख मिले और लालच को अपने फर्ज पर हावी ना होने दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here