नौतपा के महीने में तेज हवा के साथ पानी ने अपना रुख बदला।

0
242

नौतपा के महीने में तेज हवा के साथ पानी ने अपना रुख बदला।

देवास /बरोठा/नेवरी -नौतपा के महीने में जहां भयंकर गर्मी होती है वही नौतपा के महीने में दिनभर भयंकर उमस के बाद अचानक मौसम ने अपना रुख बदला एवं तेज हवा के साथ 3:30 बजे हवा आंधी के साथ तेज पानी गिरा जिससे कई घरों के चद्दर उड़ गए लोगों का रहने का सामान भी पूरी तरह पानी में भीग गया तेज हवा के कारण उड़े चद्दर खेतों में जाकर गिरे वही फल फ्रूट की दुकानें का सेठ भी गिरा अचानक तेज हवा के साथ पानी से राधाकिशन चौकीदार नेवरी एवं राकेश लोधी का मकान का सामान पूरी तरह से पानी में भीग गया एवं उनके घरों के चद्दर दूर खेतों में जाकर गिरे राधाकिशन चौकीदार ने बताया कि अचानक 3:30 को तेज हवा आई मेरे घरों के चद्दर उड़ने लगे इसे देख में घबराया और मैंने मेरे परिवार के सभी छोटे बड़े सदस्यों को घर से बाहर भगाया नहीं तो उड़े चद्दर से बड़ा हादसा हो सकता था जिसे देख ।
मेरे घर के चारों कमरे के चद्दर उड़ कर दूर खेत में जाकर गिरे एवं घर में रखें करीब 10 कुंटल गेहूं पानी में बुरी तरह गीले हो गए एवं गृहस्ती का सामान गादी रजाई दाल आटा आदि राशन का सामान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी सूचना मैंने ग्राम पंचायत एवं नेवरी हल्का नंबर पटवारी को भी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here