नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब भोपाल से 12/06/2020 को प्राप्त सैम्पल जाँच रिपोर्ट ………..…………………………………..

0
347

नोवल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संदिग्ध मरीजों की बीएमएचआरसी लैब
भोपाल से 12/06/2020 को प्राप्त सैम्पल जाँच रिपोर्ट
………..…………………………………..………………………………….

  • आज कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या -199
  • आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-188
  • आज सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव संख्या-06
  • अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिपीट सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-01
  • अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिपीट सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव संख्या-01
  • आज प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-03
  • कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-204
    …………………………………………………….…………………………..
    ■ प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव -06 , प्रकरण की जानकारी:-
    01-पता- काकरिया, खातेगांव, जिला देवास-M-11 वर्ष
    02-पता- काकरिया, खातेगांव, जिला देवास-F-10 वर्ष
    03-पता- सोनखेड़ी, खातेगांव, जिला देवास-F-25 वर्ष
    04-पता- बरदु ,खातेगांव, जिला देवास-M-03 वर्ष
    05-पता-ब्रजविहार,, देवास-M-32 वर्ष

06-पता- लक्ष्मी बाई मार्ग, देवास-M-51 वर्ष

  • अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिपीट सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव -01 प्रकरण {“कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए”} की जानकारी:-
    01-पता- लक्ष्मी बाई मार्ग, गवली मोहल्ला ,देवास-M-60 वर्ष

     आज दिनांक-12/06/2020 प्रातः 06.00 बजे तक  देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) अप्डेट्स /रिपोर्ट 

◆ आज तक जिले में मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -152
◆ आज तक कोरोना संक्रमित (पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-93
◆ आज तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-09
◆ आज तक जिले के कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज संख्या-50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here