,नेवरी ,ब्रेकिंग न्यूज़ ,,,खबर का असर,, देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
489

ब्रेकिंग न्यूज़ खबर का असर

देवास/ नेवरी

विगत दिनों सत्यमेव जयते khabar.com पर नेवरी के अंदर सट्टा संचालित एवं अवैध दारू विक्रय की खबर प्रकाशित की गई थी जिसका असर देखने को मिला जिसमें चौकी प्रभारी के निर्देश पर 200 रु रोज सट्टा लिखने वाले पर कार्यवाही की गई वही मगरमच्छ की तरह बैठे सट्टा संचालित करवाने वालो तक पुलिस के हाथ आज तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं इसका क्या कारण है क्या पुलिस प्रशासन दिखावे मात्र के लिए ही कार्यवाही कर रहा है या फिर अपने आप को बचाने के लिए 200 रु रोज मजदूरी कर सट्टा लिखने वाले पर कार्यवाही कर इतिश्री क्यों कर रहे हैं क्या इन्हें पता नहीं है कि कौन सट्टा संचालित करवा रहा है क्या यह इससे बेखबर है या कुछ अनजान बन रहे हैं विगत दिनों प्रकाशित खबर में इस बात का जिक्र किया गया था कि हर बार पुलिस प्रशासन सिर्फ और सिर्फ ₹200 रोज में जो सट्टा लिखता है उसी पर कार्यवाही कर इति श्री कर लेती हैं लेकिन सट्टा संचालित करवाने वाले पर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे यह साबित होता है कि पुलिस प्रशासन और सट्टा संचालित करवाने वाले की मिलीभगत से जो व्यक्ति ₹200 रोज में सट्टा लिखता है उसको थाने पर पेश करके उसके ऊपर केस बनवा दिया जाता है और सट्टा संचालित करवाने वाला अपने आप को बचा लेता है इस प्रकार की मिली जुली सरकार के कारण अवैध कारोबार इतनी तेजी से फल फूल रहा है जिससे कितने ही गरीब परिवार नष्ट हो गए हैं अब देखना यह है पुनः खबर प्रकाशित करने पर क्या नेवरी चौकी प्रभारी सट्टा संचालित करवाने वाले पर कार्यवाही कर पाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here