नेवरी चौकी अंतर्गत अवैध दारू और सट्टे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है
देवास/नेवरी
जहाँ एक औऱ देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिहं अवैध कारोबार पर सिकंजा कस रहे हैं वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से 25 km दूर ग्राम नेवरी मैं सट्टे एवम दारू का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है कुछ समय पूर्व पत्रकार द्वरा ख़बर प्रकाशित करने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसकी एफ आई आर बरोठा थाने पर दर्ज की गई थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आज तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं कि गई इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की स्थानीय पुलिस प्रसासन की मिली भगत से अवैध गति विधिया फलफूल रही है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नेवरी मैं खुले आम पर्ची बनाकर सट्टा संचालित किया जा रहा है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारियों पर खबर का क्या असर पड़ता है क्या उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कोई बड़ी कार्यवाही करेंगे या फिर इनकी मिली भगत से ही अवैध गति विधियां संचालित करवाई जा रही हैं अब देखना यह भी है कि इस्थानीय पुलिस प्रसासन सट्टा संचालित करवाने वाले पर कार्यवाही करती हैं या फिर 200 रु रोज मैं सट्टा लिखने वालों पर अगर सट्टा संचालित करवाने वालो पर कोई कार्यवही नही की जाती हैं तो इसका मतलब पुलिस प्रसासन की मिली भगत से ही अवैध सट्टा संचालित करवाया जा रहा है
जब इस संबंध में चौकी प्रभारी एस एस मीणा से बात की गई तो उनका कहना था कि इस पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती हैं ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी