नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं एमपीआरडीसी ठेकेदार

0
462

नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं एमपीआरडीसी ठेकेदार

बरोठा देवास से नेवरी तक 28 किलोमीटर रोड में एमपीआरडीसी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नाली निर्माण भी करवाना था लगभग 3 से 4 वर्ष निकलने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों का निर्माण नहीं किया गया था ।ग्राम पंचायत बरोठा के सरपंच तथा नागरिकों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर एवं संबंधित अधिकारियों से मांग करने पर बरोठा में अब नाली निर्माण करने के लिए कार्य शुरू किया गया । जिस ठेकेदार के द्वारा ठेका लिया गया है उस संबंधित ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैतथा नाली निर्माण में बहुत ही अनियमितताएं बरती जा रही है ,जैसे कि नाली में लगने वाला सरिया बहुत ही पुराना सड़ा हुआ लगाया जा रहा है एवं चुरी और गिट्टी से ही नाली का निर्माण किया जा रहा है उसमें सीमेंट भी नाम मात्र की लगाई जा रही है। जिससे नाली की फटिंग भी ठीक से नहीं आ रही है हाथ से तोड़ने पर ही नाली का जो मटेरियल हैं जो नाली निर्माण में यूज किया गया है जहां नाली निर्माण की गई है नाली हाथ से ही टूट रही हैं ओर ना ही तो उसमें ठीक से ढाल दिया गया है जगह जगह पर गड्ढे कर दिए गए हैं जिससे पानी निकासी में भी समस्या उत्पन्न होगी एवं नाली को घुमावदार बना दिया गया नियमानुसार रोड से लगभग 4 फीट जगह छोड़कर नाली का निर्माण करना था । लेकिन संबंधित ठेकेदार के द्वारा रोड से सटाकर ही नाली का निर्माण करवा दिया गया है ,जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि एकदम रोड के नजदीक नाली होने से डबल वाहन क्रासिंग होने पर वाहन का एक पहिया सीधे नाली में ही जाएगा और वह नाली आसानी से टूट जाएगी। जिससे हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा रहेगा ,इसी स्थान पर पूर्व में भी दुर्घटना हो चुकी है जिसकी खबर पूर्व में प्रकाशित की गई थी। फिर भी संबंधित ठेकेदार द्वारा बढ़-चढ़कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें संबंधित अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर सभी मिलजुल कर इस बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं ।अगर उच्च अधिकारियों के द्वारा इस कार्य की जांच पड़ताल नहीं की जाती है तो इस कार्य में बाले बाले भ्रष्टाचार कर कार्य को पूर्ण रूप दर्शा दिया जाएगा । ग्रामीणों की मांग है कि उच्च अधिकारी इस कार्य की जांच कर संबंधित ठेकेदार अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर को दंडित कर नए अधिकारी के मार्गदर्शन में सही एवं अच्छा कार्य किया जाए।
ग्राम पंचायत सरपंच जयंत इंदर सिंह नागर, महेंद्र नागर, संजीत नागर, अभिषेक नागर, रोशन नागर, आदि ग्रामीणों के द्वारा कहा गया है कि अगर सही कार्य नहीं किया जाता है तो जल्द से जल्द हम इनके खिलाफ आंदोलन करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here