नाली निर्माण का भूमिपूजन बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
503

नाली निर्माण का भूमिपूजन
बरोठा। धाकड़ धर्म साला के सामने की नाली का भूमिपूजन जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी नारायण सिंह चौधरी मनोज राजानी जय सिंह ठाकुर आदि के द्वारा ग्राम पंचायत बरोठा द्वारा करवाए गए विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नर्मदा सिंचाई योजना बरोठा फांटा से चापड़ा तक की रोड के बारे में ग्रामीणों को बताया गया धाकड़ समाज धर्मशाला के सामने नाली निर्माण का भूमि पूजन कांग्रेसजनों एवं बीजेपी के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया इस दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच जयंत इंदर सिंह नागर पूर्व सरपंच निर्भय सिंह नागर रमेश जागीरदार दिनेश पांचाल संजय सोली वाल मनोज डायमंड पवन नागर जेसीबी भंवर वकील कैलाश ढानटाली अनोप जागीरदार जितेंद्र नागर बनेसिंह सिसोदिया कुलदीप वकील अमरदीप नागर राकेश नागर समीर मेहता मनोज मंजले गोपाल वर्मा एवं समस्त ग्रामीण जनों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here