नागर बने जिलाध्यक्ष नितेश नागर पत्रकार

0
435

नागर बने जिलाध्यक्ष
बरोठा :- देवास जिले के बरोठा गांव के नितेश नागर को भारत तिब्बत सहयोग मंच मालवा प्रांत के देवास जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया नागर संगठन के बरोठा प्रखंड के विभिन्न पदों पर रहे उनकी कार्यशैली कार्य क्षमता सेवाभावी मिलनसार होने के कारण संगठन ने उन पर भरोसा कर उन्हें जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक माननीय इंद्रेश कुमार जी, माननीय श्री भगत सिंह जी कोश्यारी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष , माननीय श्री हरजीत सिंह जी ग्रेवाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष , माननीय श्री पंकज जी गोयल राष्ट्रीय महामंत्री , मालवा प्रांत के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अरुण यादव भारत तिब्बत सहयोग मंच की सहमति एवं भारत तिब्बत मंच के मालवा प्रांत युवा अध्यक्ष डालचंद जी जाट की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया नागर की नियुक्ति पर उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं संतोष मीणा रितेश यादव पवन जी शिलावटिया गोपीकृष्ण धाकड़ विकास राज धाकड़ अरुण नागर राहुल नागर आशीष नागर निलेश राजपूत राहुल नागर हिंदू समर्पण छतर सिंह नागर नितेश नागर कुलदीप पटेल अंकित नागर चक्की सूरज सोनी आशीष सोनी वीरेंद्र चावड़ा प्रवीण राठौर हर्ष बोरीवाल उदय सोली वाल सचिन पवन नागर बागवान रोहित सोलंकी संतोष नागर धर्मेंद्र नागर नागर मनीष राठौर बंटिया शीलावटिया रवि सिलावटिया अनोप जागीरदार राजू शर्मा भीम सिंह नागर आदि कार्यकर्ताओं ने नागर को बधाई दी एवं संगठन का आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here