नागर को जिला न्यायालय में अतिरिक्त शासकीय जिला अभिभाषक नियुक्त किए जाने पर बरोठा में समर्थको के द्वारा किया गया भव्य स्वागत

0
388

बरोठा – नगर के युवा अभिभाषक श्री कुलदीप सिंह नागर को मध्यप्रदेश शासन द्वारा देवास जिला न्यायालय में अतिरिक्त शासकीय जिला अभिभाषक नियुक्त किए जाने पर बरोठा में दिनेश पांचाल मित्र मंडल द्वारा उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की स्वागत करने वालों में जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश पांचाल शैलेंद्र सोनी मदन लाल जायसवाल जाकिर मंसूरी जगदीश चौधरी संजीत नागर जितेंद्र जायसवाल अमरदीप नागर अशोक नागर बंटी विष्णु नागर आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here