नवागत थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी का किया स्वागत ।

0
249

नवागत थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी का किया स्वागत ।

देवास/विजयागंज मण्डी

देवास। विजयागंज मण्डी थाने के नवागत थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी का स्वागत किया गया। युवा कृषक कुलदीप सिंह डोडिया जिवाजीपुरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री भाटी एवं गुलाबसिंह राठौर का महांकालेश्वर की तस्वीर भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर बहादुर सिंह सोण्डा, मनोहरसिंह जिवाजीपुरा, श्रवणसिंह निजामड़ी, धर्मेन्द्र सिंह बरखेड़ा, नरेन्द्र सिंह तुमड़ावदा, दीपक मोदी दत्तोतर, विजेन्द्र, रवि कुमावत, चेतन बना, राजेश वर्मा, लाखन सिंह, राहुल जाटव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here