नवागत थाना प्रभारी का प्रेस क्लब ने किया स्वागत,

0
119

नवागत थाना प्रभारी का प्रेस क्लब ने किया स्वागत,

देवास/टोंकखुर्द

गुरुवार को प्रेस क्लब ने नवागत थाना प्रभारी जयराम चौहान का शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्पहारों से स्वागत किया।चौहान ने प्रेस क्लब से रूबरू होते हुए चौहान ने कहा एस पी साहब द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए क्षेत्र की जनता को संतुष्ट कर पुलिस के प्रति उत्साह बढ़ाने का प्रयास करूंगा। पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता में है साथ ही क्षेत्र में कानून ब्यवस्था कायम रखते हुए अपराधियों पर पुलिस की सख्त नजर होगी ।जिससे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे ।पीड़ितों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर शिवजीराम पटेल,सुमेरसिंह यादव,रविन्द्र सिंह गौर,संजय गुर्जर,पपलेश जोशी,निर्भय सिंह कराडा वरिष्ठ पत्रकार,सुनील मालवीय,रानू कुशवाह,विक्की जैन,वकार सिद्दीकी,विजेंद्र सिंह ठाकुर,अनिल सिंह बैंस,नन्नू पटेल,अनिल खाटवा,इस्लाम पटेल,राहुल झांजा,रोहित सिसोदिया,विजेंद्र दांगी, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here