धाराजी से करनावद तक एक हजार से अधिक किसानों ने निकाली जनाक्रोश बाइक रैली.
देवास करनावद नर्मदा सिंचाई योजना की प्रशासनिक स्वीकृति की मांग को लेकर निकाली गई जनाक्रोश बाइक रेली , बागली अनुविभाग के किसान लंबे समय से नर्मदा सिंचाई योजना की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसानों की मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है।
नर्मदा कालीसिंध सिचाई योजना बागली विधानसभा क्षेत्र से निकलकर अन्य क्षेत्रों तक पानी पहुंच रहा है। लेकिन बागली अनुविभाग के गांवों को छोड़ दिया गया है।
जिसको लेकर किसान लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं।
वहीं वर्तमान में बागली विधानसभा के किसानों द्वारा गांव में मशाल रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन कर नेताओं का प्रवेश प्रतिबंध किया जा रहा है।
सोमवार के दिन बागली अनुविभाग के एक हजार से अधिक किसानों ने एकत्रित होकर बाइक से धाराजी तट से मां नर्मदा का जल भरकर बागली क्षेत्र के गांवो से निकल कर नगर करनावद में स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर मे भगवान भोलेनाथ पर जल चडा कर यात्रा का समापन किया गया।