नर्मदा तट पर किसान पुत्र भैय्या संतोष मीणा ने संत जन एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों के साथ बिलपत्र का पौधा रोपित कर मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना की
देवास/खातेगांव
बिजलगाव (खातेगांव) नर्मदा तट पर किसान पुत्र भैय्या संतोष मीणा ने संत जन एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों के साथ बिलपत्र का पौधा रोपित कर मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना की एवं गुजराती बाबा, शिवानंद जी बाबा के श्री चरणों में प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस शुभ अवसर पर समाजसेवी दीपक अग्रवाल, मोहन मीणा ,राधेश्याम पवार, सोनू दरबार ,सुरेश मीणा ,छोटे लाल पटेल ,हर्षित तिवारी, भगवत मीणा सहित सभी जेस्ट श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने भैया का साफा बांधकर श्रीफल भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया।