नग्न अवस्था में कुएं में तैरता मिला ग्राम सिरोलिया निवासी लापता व्यक्ति का शव

0
613

नग्न अवस्था में कुएं में तैरता मिला ग्राम सिरोलिया निवासी लापता व्यक्ति का शव

देवास/बरोठा

बरोठा समीप के ग्राम सिरोलिया के लापता व्यक्ति का शव बरोठा नापाखेड़ी मार्ग के बीच एक कुएं में नग्न अवस्था में शव तैरता हुआ मिला बरोठा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह बरोठा निवासी रणजीत सिंह पिता दरियाव सिंह राजपूत के हाँपाखेड़ा काकड़ पर स्थित कुएं में एक व्यक्ति का शव तेर रहा था इसकी सूचना रंजीत सिंह ने थाने पर आ कर दी रंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि मैं जब अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गया था तब मैंने देखा कि एक लाश नग्न अवस्था में कुए में तैर रही है बरोठा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारी को सूचना दी दोपहर में उज्जैन से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव निकालकर जांच की गई इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही बरोठा टीआई अविनाश सिंह सेंगर ने बताया शव की शिनाख्त मोहन पिता गणपतलाल 52 वर्ष निवासी सिरोलिया के रूप में हुई है यह व्यक्ति 14 दिसंबर की रात को अपने घर से बिना बताए लापता हो गया था परिवार वालों ने ढूंढने के प्रयास किए थे लेकिन पता नहीं चला इसके बाद 15 दिसंबर को बरोठा थाने आकर परिजनों के द्वारा गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी उसी के आधार पर परिवार वालों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई जो मोहन का ही निकला पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर मगर कायम कर मामले को जांच में लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए देवास जिला अस्पताल भेजा प्रथम दृष्टा डूबने से मौत होने की बात सामने आई है हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी फिलहाल मोत का कारण स्पष्ट नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here