नगर निगम कर्मचारियों द्वारा कार्यो मे लापरवाही बरतने पर महापौर गीता अग्रवाल द्वारा सेवा समाप्ति व निलंबन की कार्यवाही

0
14

हनुमान अष्टमी पर खेडापति सरकार की निकली प्रभात फेरी मार्ग पर सफाई व्यवस्था के कार्यो मे लापरवाही बरतने पर महापौर गीता अग्रवाल द्वारा सेवा समाप्ति व निलंबन की कार्यवाही
महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व दो उपयंत्रियों को दिये कारण बताओं सूचना पत्र
देवास। हनुमान अष्टमी के पर्व पर स्थानिय खेडापति मंदिर से निकली प्रभात फेरी मे वार्ड 39 एवं 40 मे स्थित तीन बत्ती चौराहे पर फैली गंदगी से प्रभात फेरी मे शामिल श्रद्धालुओं को हुई पेरशानी एवं श्रद्धालुओं के आक्रोश को दृष्टिगत रखते हुये महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 एवं 40 के दरोगाओं के निलंबन व सेवा समाप्ति की सख्त कार्यवाही की गई तथा स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरक्षकों सहित जलप्रदाय विभाग व लोक निर्माण विभाग के उपयंत्रियों पर क्षेत्र पर नाला निर्माण व जल वितरण मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने बताया कि मेरे द्वारा हनुमान अष्टमी पर्व पर खेडापति सरकार की निकलने वाली प्रभात फेरी पूर्व निर्धारित होकर प्रभात फेरी मे मार्गो पर विशेष सफाई के निर्देश संबंधितों को दिये गये थे परन्तु तीन बत्ती चौराहे पर प्रभात फेरी के दौरान शामिल श्रद्धालुओं को परेशानी हुई जिसमे निगम के संबंधित वार्ड दरोगाओं की जवाबदेही तय कर वार्ड 39 के दरोगा विकास सांगते पर निलंबन की कार्यवाही की गई तथा वार्ड 40 के विनियमित दरोगा अमर सांगते की सेवा समाप्त की गई साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार संबंधित वार्ड स्वच्छता निरीक्षक विजय सांगते को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, जलप्रदाय विभाग के उपयंत्रियों दिलीप मालवीय व राजेश कौशल को जल वितरण मे पानी ओव्हरफ्लो होने, पानी की निकासी समय पर नही कराने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। जिसमे 24 घण्टे मे स्पष्ट कारण चाहे गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here