नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए अधिकारी/कर्मचारियों के डाटाबेस संधारण एवं मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त

0
310

नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए अधिकारी/कर्मचारियों के डाटाबेस संधारण एवं मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त

देवास, 17 दिसम्‍बर 2020/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के लिए अधिकारी/कर्मचारियों के डाटाबेस संधारण एवं मॉनिटरिंग के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा नोडल अधिकारी के तकनीकी सहयोग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती प्रीति कोठारी एवं अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेन्द्र नाहर को नियुक्त किया है। नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के लिए शासकीय/अर्द्धशासकीय/केन्द्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटाबैस NIC द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से संधारित किया जा रहा हैं।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन कार्य के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के समस्त शासकीय विभागों के लिये आगामी आदेश पर्यन्त तक समस्त प्रकार के आकस्मिक एवं अर्जित अवकाश प्रतिबंधित किये जाते हैं। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को तीन दिवस से अधिक का आकस्मिक अथवा अन्य अवकाश स्वीकृत किये जाने हेतु नोडल अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा। यदि किसी प्रकार के अवकाश प्रकरण हो, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख नोडल अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त होने पर ही अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे। निर्वाचन से संबंधित विभिन्न पत्राचार तथा डाक आदि प्राप्ति हेतु समस्त विभाग शासकीय अवकाश के दिनों में कार्यालय में आवश्यक संख्या में कर्मचारी की नियुक्ति करेंगे, ताकि महत्वपूर्ण निर्देशों के संप्रेषण में कठिनाई न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here