धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न ।

0
106

धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न ।

बरोठा/देवास

बरोठा,धाकड़ समाज धर्मशाला परिसर में सभी समाज बंधुओं की उपस्थिति में , बैठक का आयोजन रखा गया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बसंत पंचमी 05/02/2022 के दिन,दिन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नगर बरोठा में रखा गया। जिसमें वर वधु पक्ष से अलग-अलग ₹13500 की राशि निर्धारित की गई । और राशि जमा करने की अंतिम दिनांक 25 जनवरी 2022 तक रहेगी। इस दौरान बैठक में धाकड़ समाज के समस्त दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here