दो दिनों में सोयाबीन का बीज नहीं मीला तो करेंगे आंदोलन

0
237

दो दिनों में सोयाबीन का बीज नहीं मीला तो करेंगे आंदोलन

जिलाधीश एवं कृषि मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

कांटाफोड़-जब देखो तब यदि किसी समस्या से सुलझना है तो सिर्फ किसान को उसके ऊपर हर समय संकट के बादल छाए रहते है सेवा सहकारी संस्थाओं में सोयाबीन का बीज उपलब्ध नहीं है और बाजार भाव के सोयाबीन किसान खरीद नहीं सकता है।जबकि पिछले वर्ष की सोयाबीन फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी थी जिसका भी बीमा आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ अब एक ओर नया संकट बीज उपलब्ध नहीं। इसी बात को लेकर
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा सहकारी संस्था कांटाफोड़ में पहुंचकर जिलाधीश महोदय एवं कृषि मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन संस्था प्रबंधक एस एल मोर्य को दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से कहां गया कि आज के समय में किसान अपनी जमीन को तैयार कर फसल बोने के लिए बीज के लिए भटक रहा है मगर सेवा सहकारी संस्था कांटाफोड़ में बीज उपलब्ध नहीं है पहले ही कोरोना का संकट और उस पर पिछले वर्ष सोयाबीन कि फसल का बीमा भी आज दिनांक नहीं मिल पाया जिससे भी आर्थिक संकट बना हुआ है
पीसीसी सदस्य मनोज होलानी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री निवास, निर्मल पुरोहित,रामेश्वर शर्मा सहित किसानों ने मांग की हैकि दो दिनों में सोयाबीन का बीज उपलब्ध करवाया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदारी प्रसाधन की रहेगी। इस अवसर पर ब्रजमोहन तिवारी, गणपति शर्मा, कैलाश अमोदिया, ललित सोनी सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here