“देश के सेनिको की माँ ही असली ‘भारत माँ’ का स्वरूप।”- सज्जन सिंह वर्मा

0
424

“देश के सेनिको की माँ ही असली ‘भारत माँ’ का स्वरूप।”- सज्जन सिंह वर्मा

देवास/चिडावाद

चिडावद । ग्राम खरेली से भारती वायु सेना में चयनित युवा रामवीर सिंह राठौड़ पुत्र दशरथ सिंह राठौड़ को पूर्व लोक निर्माण और विकास मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा बधाई देने पहुँचे। जहाँ अपने उद्बोधन कहा “देश के सेनिको की माँ ही असली ‘भारत माँ’ का स्वरूप है, जो अपनी छाती चोड़ी करके अपने जिगर के टुकड़े को देश की सेवा में पेश कर देती है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच ठा. तेजसिंह राठौड़ द्वारा साफा बांध कर रामवीर सिंह को सम्मानित किया। वही स्थानीय कार्यक्रम में विधायक द्वारा खरेली ग्राम में पुनः निर्मित ‘शीतला माता मंदिर’ पूजन कर मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए एक लाख की घोषणा की गई, साथ ही मांगलिक कार्यक्रम करने हेतु शेड निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा की गई। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के पूर्व सरपंच ठा. तेजसिंह राठौड़, मनोज राजनी, विक्रम मुकाती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, युवक कॉंग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, जगपाल सिंह राठौड़, दशरथ राठौड़, सरपंच देवेन्द्र सिंह सोलंकी, , अश्विन सर, रुस्तम पटेल,महिपाल सिंह सोलंकी, बाबूलाल कड़ोदिया संतोष बरनासिया, श्याम भण्डारी सरपंच, राजेश भंडारी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here