देवास शहर में बिना मास्क के घूमने वालों 182 व्यक्तियों पर हुई जुर्माने की कार्यवाही

0
87

देवास शहर में बिना मास्क के घूमने वालों 182 व्यक्तियों पर हुई जुर्माने की कार्यवाही


संस्थान/ सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों 09 स्थानों पर हुई कार्रवाई


देवास, 03. अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर जिले में कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा जिले भर में जनजागरूकता के साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अस्थाई जेल भी भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 02 अप्रैल को दोपहर 03 बजे से शनिवार 03 अप्रैल 2021 को दोपहर 03 बजे तक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगरनिगम के अमले ने देवास शहर के अलग-अलग स्थानों पर चालानी कार्रवाई कर 182 लोगों को चालान बनाए जिनसे 17 हजार 700 हजार रुपए का राजस्व वसूला। इसी प्रकार संस्थान एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 9 स्थानों पर 2700 रुपए चालानी कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here