देवास में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में..

0
140

देवास में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में..

जहां एक और पूरा देश कोरोना आपदा से जूझ रहा है वही लालची और स्वार्थी अभी भी आम जनता को धोखा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली में फर्जी आयुष्मान कार्ड का आया है जिसमें आरोपी ने घर घर जाकर आमजन से मिलकर ₹100 में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। तहसीलदार पूनम तोमर और शहर कोतवाली द्वारा आरोपी सुनील कराडिया पिता मनोहर कराडिया निवासी 69 नव दुर्गा नगर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है आरोपी द्वारा ₹100 में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था ।जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर ₹30 है और आयुष्मान कार्ड का उपयोग इस समय सबसे ज्यादा उपयोगी हो गया है और वैसे भी यह आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी कार्ड है शासन की योजना को इस तरह से अपने कमाई का जरिया बनाने वाला सुनील अब हवालात की हवा खा रहा है कितना बड़ा धोखा है आमजन मेडिक्लेम के बजाय शासन की आयुष्मान योजना के भरोसे रह जाता और बीमारी गंभीर बीमारी में उसे गहरा झटका लगता और उस समय आपदा के साथ दूसरी आपदा धोखेबाजी की सहन नहीं कर पाता तहसीलदार पूनम कुमार और शहर कोतवाली की सराहनीय कार्यवाही में टीआई उमराव सिंह उप निरीक्षक राकेश नरवरिया उप निरीक्षक पवन यादव जितेंद्र कौशल मनीष देथलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आमजन अब शासन की योजनाओं में सीधे शासन द्वारा निर्धारित व्यक्ति से ही कार्ड बनाए और कार्ड बनाने के बाद उसका सत्यापन भी कर ले नहीं तो ऐसा धोखा और भी कई हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here