देवास मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के ब्रांच प्रतिनिधियों की नियुक्ति

0
139

मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के ब्रांच प्रतिनिधियों की नियुक्ति

देवास। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ जिला देवास की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष कुं. हरेन्द्र सिंह सेंधव ने बताया कि बैठक में ब्रांच प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई। जिसमें शैलेंद्र जोशी देवास, जुगल किशोर शर्मा विजयगंज मंडी, राकेश चौधरी बरोठा, धर्मेंद्र सिंह सोनकच्छ, राकेश सिंह भौंरासा, शक्तिसिंह चावड़ा टोंकखुर्द, राजेन सिंह पीपलियासडक़, जीवन सिंह गोस्वामी बागली, विजय कुमार जोशी काटाफोड़,  मुकेश व्यास खातेगांव, विशाल पटेल मंडी प्रांगण, कैलाश केलवा डबलचौकी, गोरधन दास बैरागी पीपलरावां, भरत सिंह सेंधव हाटपीपल्या, जगदीश शर्मा कन्नौद, तुलसीराम यादव सतवास को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here