देवास-भोपाल हाई-वे पर चलते कंटेनर से चुराए फ्रिज

0
33

देवास-भोपाल हाई-वे पर चलते कंटेनर से चुराए फ्रिज

देवास : ट्रक कटिंग की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। देवास-भोपाल मार्ग पर कंटेनरों से माल चुराने की वारदातें अब भी हो रही है। बीएनपी थानान्तर्गत देवास-भोपाल रोड पर सोमवार देर रात को ऐसी ही वारदात हुई।

पुलिस के अनुसार फरियादी संतोष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी जोगीनी, जिला सोनभद्र थाना करमा, यूपी ने रिपोर्ट लिखाई है। फरियादी ने बताया कि वह कंटेनर में फ्रिज लेकर जा रहा था। देवास-भोपाल रोड पर फौजी ढाबे के पास अज्ञात बदमाश ने चलते कंटेनर से फ्रिज के 17 नग चोरी कर लिए। रोड पर पीछे चलने वाले वाहन
चालक ने इसकी जानकारी दी और कहा कि कंटेनर का पीछे का गेट खुला है।
कंटेनर रोककर चेक किया तो 17 नग कम निकले। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। उल्लेखनीय है कि देवास-भोपाल रोड पर आए दिन ट्रक कटिंग की वारदात होती हैं। कुछ घटनाओं के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए हैं।

कुछ दिन तक तो पुलिस की सख्ती रहती है, लेकिन बाद में फिर से वही हाल हो जाते हैं। इसके चलते माल लाने ले जाने वाले ट्रक चालक भी भयभीत रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here