देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट
देवास जिले के बरोठा थाने पर पदस्त जवान आशीष राठौर का कोरोना से आम लोगो को समझाइश देने का अनोखा अंदाज़….।
बरोठा पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोनों वायरस नामक महामारी से बचने के लिए गीत महामारी है कोरोना बैठो घरों में किसी बात से डरो ना इस प्रकार। गीत के माध्यम से ग्रामवासियों को सावधानी बरतने का आहवान किया गया तथा कोरोना वायरस के लक्षण एवम् उससे बचने के उपायों के बारे में जनता को जागरूक किया गया । इस दौरान बरोठा थाना के धर्मेन्द्र नागर अनिल उपलावदिया मनोज पटेल उपस्थित थे