देवास — ब्रेकिंग

0
402

देवास —

देवास के कर्मचारी कालोनी के रहने वाले 44 वर्षीय इदरीस खान की संदिग्ध परिस्थिति में इंदौर में उपचार के दौरान मौत —
44 वर्षीय थे,इदरीस खान
काफी लम्बे समय से बीमार थे….
चूँकि मौत के पहले उनमे लक्षण कोरोना के पाये गए थे…इसलिए उन्हें संदिग्ध माना जा रहा है ।
— 23 मार्च को जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था,फिर वो खुद डिस्चार्ज होकर चले गए थे ।
आज दिनांक 29.3.2020 को फिर से उनको एडमिट किया गया और इंदौर रैफर किया गया
…..जहां परिवार वाले राजश्री अपोलो में उनको लेकर गए, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी ।

राज श्री अपोलो ने उनके सेम्पल पूना भेज दिए है । 2 से 3 दिन में रिपोर्ट आ जायेगी ।
रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा, कि वो कोरोना पीड़ित थे, या नही ।
तब तक उनका मकान सील करके सेनेटाइज़ किया जाएगा ।

क्योंकि संदिग्ध और कोरोना पॉजिटिव दोनों के लिए प्रोटोकॉल एक समान है ।
इसलिए उनके घर के पास भी किसी को नही जाएगा और घर के मेंबर सहित जो भी मृतक इदरीस खान के सम्पर्क में रहे है, उनको आईसोलेट किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here