देवास पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार बरोठा सांसी मोहल्ला मैं दबिश

0
259

देवास पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार बरोठा सांसी मोहल्ला मैं दबिश

पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं इसी तारतम्य में आज दिनांक 14 /1/ 2021 को पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह देवास अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ग्रामीण कन्नौद के निर्देश में अअपु राकेश व्यास बागली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में उनकी टीम उपनिरीक्षक नीलम राठौर ,प्रधान आरक्षक 585 मुकेश पटेल ,आरक्षक 74 अनिल कुमार ,आरक्षक 742 आशीष सिंह राठौर, आरक्षक 47 रविंद्र ,आरक्षक 525 मनोज, आरक्षक 832 निर्दोष ,सैनिक 184 शेखर ,सैनिक 70 मुकेश पटेल के द्वारा सांसी मोहल्ला बरोठा में दबिश दी गई जहां पर आरोपी बिंदिया बाई पति किशोर सिसोदिया जाति सासी निवासी बरोठा सांसी मोहल्ला के कब्जे से भट्टी की कच्ची शराब 65 लीटर कीमत ₹6500 की जप्त की गई एवं मौके पर भारी मात्रा में महुआ लहन नष्ट किया गया तथा आरोपी बिंदिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here