देवास जिले में 25 मई 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 90 हजार 848 टीके लगाये गये

0
150

देवास जिले में 25 मई 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 90 हजार 848 टीके लगाये गये

जिले में 26 मई 2021 बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा शासकीय अवकाश होने से कोविड-19 टीकाकरण आयोजित नही होगा।

   देवास, 25 मई 2021/  कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज   देवास जिले में 25 मई 2021 को कोरोना से सुरक्षा  में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में 236 व्यक्तियों ने टीके लगाये जिले में 24 मई 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 90 हजार 848  टीके लगाये गये
   कलेक्टर श्री  चंद्रमौली शुक्ला द्वारा अपील की गई है कि जिले की चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आगामी वैक्सीनशन दिवस में टीका लगवाये एवम स्वंय ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें। 
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे जिले मे कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है  25 मई 2021 को कोरोना से सुरक्षा  में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में 236 व्यक्तियों ने टीके लगाये जिले में 25 मई 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 90 हजार 848 टीके लगाये गये। जिले में 26 मई 2021 बुधवार को  बुद्ध पूर्णिमा शासकीय अवकाश होने से कोविड-19 टीकाकरण आयोजित  नही होगा।आगामी दिनों में पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here