देवास जिले में समर्थन मूल्य में गेहूं एवं चना खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 20 फरवरी तक
देवास, 07 फरवरी 2021/ किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से आरंभ हो गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। पंजीयन निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना ऑनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेहूं और चने की खरीद की जायेगी। विस्तृत जानकारी के लिए किसान भाई अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है।
किसान पंजीयन कराने के लिए खरीदी केन्द्रों में अपनी ऋण पुस्तिका की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र आईडी, आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी उपलब्ध करायें। जिस खसरा नम्बर में गेहूं बोया गया है उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से दें। खरीदी के लिए पंजीकृत किसान भी बोये गये क्षेत्रफल की जानकारी देकर पंजीयन में संशोधन करा सकते हैं। पंजीयन कराते समय सभी किसान केवल राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का ही खाता नम्बर दें। जिससे ऑनलाइन भुगतान समय पर किया जा सके। पंजीयन के बाद क्षेत्रफल का सत्यापन आयुक्त भू अभिलेख की वेबसाइट एवं गिरदावरी एप के माध्यम से की जायेगी। सत्यापित रकबे के अनुसार ही खरीद की जायेगी। किसानों का पंजीयन तथा पंजीयन में संशोधन नि:शुल्क किया जायेगा। सिकमीदार-बटाईदार तथा वनाधिकार पट्टेधारी किसानों का पंजीयन भी सहकारी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा।