देवास जिले में पहली कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलेवरी देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
348

देवास जिले में पहली कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलेवरी

देवास जिले में पहली कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलेवरी अमलतास हॉस्पिटल में।अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट द्वारा बताया गया की आज अमलतास हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव महिला निवासी देवली की नार्मल डिलेवरी सफलता पूर्वक की गई।नवजात शिशु का कोरोना सेम्पल भेजा गया। माँ व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है महिला के परिजनों ने दिया अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धन को धन्यवाद।स्त्री रोग विभाग के डॉ गणेश मुले व डॉ प्रीति मेहता दृवारा मरीज को भर्ती किया गया था ।डॉक्टर एवं स्टॉफ के दृवारा मरीज का इलाज एवं देखभाल बहुत अच्छी तरह से किया गया बच्चे को अभी ANCIU में इलियास खान व राकेश पटेल द्वारा रखा गया है नर्सिग स्टॉफ इचार्ज रेखा निगम श्वेता श्रीवास्तव कविता प्रजापत मीना दृवारा मरीज की डिलेवरी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here