देवास जिले में घर-घर दस्तक देकर आयुष विभाग बारिश में खान-पान और बीमारियों से बचाव की दे रहा है जानकारी

0
26

  देवास 09 अगस्त 2024/ आयुष विभाग जिले में घर-घर दस्तक देकर बारिश में खान-पान और बीमारियों से बचाव की जानकारी दे रहा है। जिले के विभिन्न आयुष आरोग्य केंद्रों तथा औषधालय की टीमें ऋतु के अनुरूप खान-पान के तौर-तरीके तथा बीमारियों से बचने के गुर सीखा रहे हैं।

  करनावद आयुष आरोग्य केन्द्र की सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली दाधीच ने बताया कि उन्होंने सौ से ज्यादा परिवारों के 600 से ज्यादा लोगों का हेल्थ सर्वे किया है। आयुष विभाग द्वारा बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिरोधी दवाईयां प्रदान की गई है। जिलेभर में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों को प्रतिरोधी दवाईयॉ वितरित की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here