देवास जिले में आज कोरोना के 6 मरीजों की रिपोर्ट आईं पॉजिटिव इसमें 4 मरीज कन्नौद, तथा2 देवास के … देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
363

देवास जिले में आज कोरोना के 6 मरीजों की रिपोर्ट आईं पॉजिटिव
इसमें 4 मरीज कन्नौद, तथा2 देवास के …

◆- आज जाॅच हेतु लैब में भेजे गये सैंपल संख्या -1547
◆ -आज लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या -831
◆ -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या-10
◆ -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या-815
◆ -आज सैम्पल रिपोर्ट में देवास जिले के न्यू पॉजिटिव संख्या-06

आज प्राप्त सैम्पल लैब रिपोर्ट मे न्यू पाजीटिव जानकारीः-
………………………………………………………………………………………

  1. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास पुरूष उम्र 48 वर्ष (लैब रिपोर्टः- बीएमएचआरसी भोपाल से )
  2. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास पुरूष उम्र 24 वर्ष (लैब रिपोर्ट:-बीएमएचआरसी भोपाल से )
  3. निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास महिला उम्र 17 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- बीएमएचआरसी भोपाल से )
    4 .निवासी- टाक्लीखेडा,कन्नौद,देवास महिला उम्र 16 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- बीएमएचआरसी भोपाल से )
    5 .निवासी- विकास नगर,देवास पुरूष उम्र 43 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- जिला चिकित्सालय ज्त्न्म् छ।।ज् से )
    6 .निवासी- विकास नगर,देवास महिला उम्र 35 वर्ष (लैब रिपोर्ट:- जिला चिकित्सालय true NAAT से ) आज दिनांक- 10.07.2020 सायं 05.00 बजे तक देवास जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रारंभ से आज दिनांक तक कि स्थिति में अप्डेट्स रिपोर्ट निम्नानुसार - ◆ आज दिनांक तक जाॅच हेतु लैब में भेजे गये सैंपल संख्या -13044
    ◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या -10170
    ◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त (रिपोर्ट आना शेष) संख्या-2874
    ◆ आज दिनांक तक जिले के मिले कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव) प्रकरण संख्या -250
    ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित(पॉजिटिव)मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या-207
    ◆ आज दिनांक तक कुल कोरोना संक्रमित पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या-10
    ◆ आज दिनांक तक जिले के कोरोना संक्रमित (एक्टीव) मरीज संख्या-33

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here